सऊदी को हथियार बेचने के पक्ष में सीनेट
|वॉशिंगटन
सीनेट ने सऊदी अरब को एक अरब डॉलर से ज्यादा के अमेरिका निर्मित टैंक और अन्य हथियार बेचने की ओबामा प्रशासन की योजना का समर्थन किया है। सीनेट के मतदान के नतीजों ने इस सौदे को पटरी से उतारने के उन सांसदों के प्रयास को विफल कर दिया है, जो यमन के गृहयुद्ध में सऊदी अरब की भूमिका के आलोचक हैं।
सीनेट ने सऊदी अरब को एक अरब डॉलर से ज्यादा के अमेरिका निर्मित टैंक और अन्य हथियार बेचने की ओबामा प्रशासन की योजना का समर्थन किया है। सीनेट के मतदान के नतीजों ने इस सौदे को पटरी से उतारने के उन सांसदों के प्रयास को विफल कर दिया है, जो यमन के गृहयुद्ध में सऊदी अरब की भूमिका के आलोचक हैं।
समर्थन करने वाले सीनेट सदस्यों ने कहा कि आईएस से निपटने और क्षेत्र में ईरान की आक्रामकता को रोकने के लिए पश्चिमी एशिया में सहयोगी देशों को जिन हथियारों की जरूरत है, उसकी सप्लाई से अमेरिका इनकार नहीं कर सकता।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
अमेरिका समाचार, अमेरिका ताजा खबर, Americas Latest News in Hindi, USA news, यूएसए खबरें,