सऊदी अरब में पहली बार महिलाओं ने शुरू किया चुनाव प्रचार
|रियाद. सऊदी अरब में स्थानीय चुनावों में पहली बार हिस्सा ले रही महिला उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। यहां अगले महीने 12 दिसंबर को म्यूनिसिपल इलेक्शन्स होने हैं। इसमें 900 से ज्यादा महिलाएं अपनी किस्मत आजमा रही हैं। बता दें कि बेहद रूढ़िवादी माने जाने वाले सऊदी अरब में ऐसा पहली बार है जब महिलाएं इलेक्शन लड़ेंगी भी और वोट भी डालेंगी। हालांकि, दो महिलाओं का कहना है कि उन्हें ऐन वक्त पर चुनाव लड़ने से मना कर दिया गया। कैंपेन के लिए फोटो छपवा नहीं सकेंगे सऊदी अरब में महिलाओं को पब्लिकली चेहरा दिखाने पर मनाही है। ऐसे में इलेक्शन डॉक्युमेंट्स पर उनकी तस्वीरें नहीं होंगी। हालांकि, चुनाव में खड़े पुरुष उम्मीदवारों को भी फोटो छपवाने की इजाजत नहीं है। गौरतलब है कि सऊदी मीडिया में इस चुनाव को ऐतिहासिक बताया जा रहा है। पहला म्यूनिसिपल इलेक्शन – 2005 में पहली बार देश का पहला ऐसा चुनाव हुआ था। इसके बाद अगले चुनाव के लिए 2011 में वोटिंग हुई। – इन दोनों ही चुनावों में सिर्फ पुरुष उम्मीदवारों को ही खड़ा होने का मौका दिया गया था। – हालांकि,…