सऊदी अरब में एक दशक बाद पहली बार मंदी का माहौल, ये हैं वजहें

दुबई
सऊदी अरब में जनवरी महीने में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में गिरावट देखने को मिली है। मंगलवार को जारी किए आंकड़ों के मुताबिक बीते एक दशक में यह पहला ऐसा मौका है, जब सऊदी अरब में कीमतों में गिरावट आई है। सरकार की ओर से रेवेन्यू बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों के चलते यह स्थिति देखने को मिल रही है। पिछले साल जनवरी के मुकाबले कीमतों में 0.4 पर्सेंट की कमजोरी आई है। सेंट्रल डिपार्टमेंट ऑफ स्टैटिस्टिक्स के मुताबिक सऊदी इकॉनमी में कमजोरी के चलते यह स्थिति पैदा हुई है।

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट की वजह से सऊदी अरब सरकार के रेवेन्यू कलेक्शन में कमी आई है और इसके चलते उसे अपने खर्चों में कटौती करनी पड़ी है। बीते साल सऊदी अरब में इकॉनमिक स्लोडाउन के चलते रिटेलर्स और कई अन्य कंपनियों को अपने प्रॉडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट देना पड़ा था। फूड और बिवरेजिज की कीमतों में भी 4.2 पर्सेंट की बड़ी गिरावट आई है। अमेरिकी डॉलर के सऊदी रियाल के मुकाबले मजबूत होने के चलते यह स्थिति आई है।

इसके अलावा सऊदी सरकार की ओर से घरेलू स्तर पर ईंधन की कीमतों में इजाफे और बजट घाटे में कटौती के चलते भी मंदी का माहौल बना है। इसके चलते सऊदी अरब में इन्फ्लेशन में तेज गिरावट का माहौल बना है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business