सऊदी अरब ने दूतावास पर बरसाए बम : ईरान
|तेहरान
ईरान ने गुरुवार को कहा कि सऊदी अरब के लड़ाकू विमानों ने यमन की राजधानी सना में उसके दूतावास पर हमला किया है। ईरान के सरकारी आईआरआईबी टीवी के हवाले से द गार्डियन ने रिपोर्ट दी कि हमले में कुछ गार्ड जख्मी हुए हैं। ईरान के विदेश विभाग के प्रवक्ता हुसैन जुबेर अंसारी ने कहा कि हमले से ईरान के दूतावास की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई।
ईरान ने गुरुवार को कहा कि सऊदी अरब के लड़ाकू विमानों ने यमन की राजधानी सना में उसके दूतावास पर हमला किया है। ईरान के सरकारी आईआरआईबी टीवी के हवाले से द गार्डियन ने रिपोर्ट दी कि हमले में कुछ गार्ड जख्मी हुए हैं। ईरान के विदेश विभाग के प्रवक्ता हुसैन जुबेर अंसारी ने कहा कि हमले से ईरान के दूतावास की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई।
दूतावास भवन को हुए नुकसान और कुछ कर्मचारियों के घायल होने के लिए सऊदी अरब जिम्मेदार है। वहीं सऊदी अरब के नेतृत्व वाले सैन्य गठजोड़ के प्रवक्ता ने कहा है कि इस दावे की जांच की जा रही है। हालांकि, प्रवक्ता ने स्वीकारा कि बुधवार रात सना में अलायंस आर्मी ने भारी बमबारी की थी।
गौरतलब है कि सऊदी अरब में 1 जनवरी, 2016 को शिया धर्मगुरु निम्र अल निम्र को मौत की सजा देने के बाद से ईरान भड़का हुआ है। निम्र सहित 47 लोगों को आतंकवाद से जुड़ा होने के आरोप में ये सजा दी गई थी।
दूसरे ही दिन ईरान में मसाद स्थित सऊदी दूतावास को उग्र भीड़ ने आग के हवाले कर दिया था। इसके बाद सऊदी-ईरान आमने सामने हो गए। सऊदी ने ईरान से सारे राजनयिक रिश्ते तोड़ने का ऐलान कर दिया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।