सऊदी अरब के मुस्लिम का वीडियो हुआ वायरल, बताया – बीवी को कैसे पीटें
|रियाद. सऊदी अरब में एक फैमिली थेरेपिस्ट ने वीडियो रिलीज कर पत्नी की पिटाई के तरीके सुझाए हैं। ये वीडियो वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि सऊदी सरकार की मंजूरी के बाद ये वीडियो फरवरी में नेशनल टेलीविजन पर भी चलाया गया था। इस महीने की शुरुआत में अमेरिकी एजेंसी ने इसे ट्रांसलेट किया। उसके बाद से ही इस पर विवाद बढ़ गया है। थेरेपिस्ट ने वीडियो में क्या कहा… – अपने ट्यूटोरियल वीडियो में खालीफ अल-सकबी ने कहा,''बीवी को पीटने के पीछे मकसद उसे डिसिप्लिन में रखना है, न कि अपना गुस्सा बाहर निकालना।'' – उसने जोर देते हुए कहा, ''पिटाई के लिए जरूरी इस्लामी शर्तें पूरी होनी चाहिए।'' – ''पिटाई के लिए किसी रॉड या धारदार सामान का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए, बल्कि दांत साफ करने वाले टूथपिक या रूमाल इस्तेमाल करें।'' – ''पिटाई के पीछे सिर्फ मकसद उसे ये अहसास कराना है कि वो अपने पति से गलत तरीके से पेश आई और इसलिए वो गलत है।'' – ''पत्नी को मारने से पहले उसे उसकी जिम्मेदारी भी याद दिलाएं।'' 'पति की बराबरी सही नहीं' – वीडियो में खलीफा ने…