सऊदी अरब की मस्जिद में आत्मघाती धमाका, 30 की मौत, दर्जनों घायल
|रियाद. सऊदी अरब के पूर्वी प्रांत कातिफ में एक शिया मस्जिद में जबरदस्त आत्मघाती धमाका हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावर ने जुमे की नमाज के दौरान खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि करीब 30 लोगों की मौत हुई है। स्थानीय न्यूज वेबसाइट्स ने खून से सने शवों की तस्वीरें पोस्ट की हैं। सऊदी अरब सरकार ने धमाके की पुष्टि की है। किसी भी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। सऊदी अरब में किसी शिया मस्जिद पर पहली बार कोई धमाका हुआ है। गौरतलब है कि सऊदी अरब, यमन में शिया विद्रोहियों के खिलाफ हवाई हमलों के अभियान का नेतृत्व कर रहा है। कातिफ प्रांत के अल-कदीह गांव की इमाम अली मस्जिद में यह धमाका हुआ है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धमाके के वक्त 150 से ज्यादा लोग नमाज अदा कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शी कमाल जाफर हसन ने रॉयटर्स को फोन पर बताया, "हम नमाज अदा कर रहे थे, तभी हमने धमाके की तेज आवाज सुनी।" घटना की तस्वीरों में जमीन पर शव और खून बिखरा दिख रहा है। मस्जिद के बाहर इमरजेंसी वाहनों की…