सईद अजमल ने हरभजन सिंह और आर अश्विन को बताया चकर्स
|संदिग्ध ऐक्शन की वजह से पिछले साल सितंबर से इंटरनैशनल क्रिकेट खेलने से रोक दिए गए पाकिस्तानी ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने भारतीय स्पिनर्स हरभजन सिंह और आर अश्विन को चकर्स बताया है।
पाकिस्तान की खेल पत्रकार जैनब अब्बास ने अपने कई ट्वीट में दावा किया कि अजमल ने अपने टीवी इंटरव्यू में कहा कि हरभजन की हर बोलिंग डिलिवरी में संदिग्ध ऐक्शन होता है।
अब्बास ने ट्वीट कर कहा, ‘ उन्हें इस कदर निराश कभी नहीं देखा। अजमल ने दावा किया कि उनका गेंदबाजी ऐक्शन संदिग्ध है। उन्होंने कहा कि मैं चैलेंज करता हूं कि हरभजन का हाथ 15 डिग्री के अंदर नहीं घूमता।’
अजमल ने कहा कि चकिंग का अगर कानून है तो वह सब पर लागू होना चाहिए, केवल पाकिस्तानी खिलाड़ियों को टारगेट नहीं किया जाना चाहिए।
अजमल पर पिछले साल से ही इंटरनैशनल क्रिकेट खेलने पर रोक है। आईसीसी ने उनसे कहा है कि वह पहले अपना ऐक्शन ठीक करें तभी उन्हें खेलने दिया जाएगा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।