संसद की नई इमारत का मचा है शोर, भुलाए नहीं भूला जा सकेगा मौजूदा भवन का गौरवशाली इतिहास

संसद भवन का निर्माण 1921 से 1927 के दौरान किया गया था। यह देश की राजधानी नई दिल्ली में स्थित है। भवन की आधारशिला 12 फरवरी 1921 को किंग जॉर्ज पंचम का प्रतिनिधित्व करने वाले ड्यूक ऑफ कनॉट द्वारा रखी गई थी और निर्माण जनवरी 1927 में पूरा हुआ था।

Jagran Hindi News – news:national