संजय मांजरेकर से विवाद पर रवींद्र जडेजा का खुलासा, जश्न के दौरान खोज रहा था कमेंट्री बॉक्स
|जडेजा ने बताया कि अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद वो अपने जश्न मनाने के प्लान के बारे में कहा कि मैं कमेंट्री बॉक्स खोज रहा था…फिर मैंने सोचा कि कहीं तो होगा ही और जिन्हें पता है वो समझ गए होंगे कि मैंने किसकी तरफ इशारा किया था।