संकटमोचन मंदिर के बाद बीएचयू मंदिर उड़ाने की धमकी
|आतंकियों के निशाने पर रहने वाले बनारस के मंदिरों को बम से उड़ाने की लगातार मिल रही धमकी से हड़कंप मचा है। शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में किसी ने फोन कर बीएचयू के विश्वनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी। फोन करने वाले ने बताया कि बम प्लांट कर दिया गया है जो कुछ ही देर में फट जाएगा।
इस कॉल के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारी सतर्क हो गए। तत्काल कई थानों की फोर्स व BDS-डॉग स्क्वॉड टीम के साथ मंदिर पहुंचे अधिकारियों ने घंटों गहन छानबीन की। हालांकि तलाशी में कहीं कुछ नहीं मिला। इससे पहले शुक्रवार की रात संकट मोचन मंदिर को उड़ाने का फोन पुलिस कंट्रोल रूम में आया था। वहां भी देर रात तक तलाशी में कुछ नहीं मिला। लगातार ऐसी कॉल आने से खुफिया एजेंट सक्रिय हैं।
सूत्रों के मुताबिक, खुफिया अधिकारियों का मानना है फेक कॉल के पीछे आतंकी संगठनों की पुलिस सक्रियता पता लगाने की मंशा हो सकती है। गौरतलब है कि बनारस में आतंकी 6 बार विस्फोट कर चुके हैं। 7 मार्च 2006 को संकटमोचन मंदिर और कैंट रेलवे स्टेशन पर सीरियल बम ब्लास्ट में 18 लोगों की जानें गई थी। अंतिम वारदात 7 दिसंबर 2010 को शीतला घाट पर हुई थी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार