श्रीलंका को संगकारा के दौर से अब आगे बढ़ना होगाः मैथ्यूज
|न्यूजीलैंड के खिलाफ 122 रनों से मिली करारी हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज का कहना है कि अब समय आ गया है जब श्रीलंकाई टीम कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने जैसे पूर्व दिग्गजों के बारे में बातें न करते हुए इन दिग्गजों के दौर से बाहर आ जाए।