श्रीनिवासन के दोबारा चुनाव लड़ने पर आज आएगा अंतिम फैसला
|नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष पद से अलग किए गए एन श्रीनिवासन के दोबारा चुनाव लड़ने के बारे में गुरूवार को अंतिम निर्णय सुनाएगी। गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) स्पॉट फिक्सिंग मामले में श्रीनिवासन का नाम सामने आने के बाद उन्हें बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया था। श्रीनिवासन एक क्रिकेट प्रशासक के तौर पर हितों के टकराव के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं। 17 दिसंबर 2014 को शीतकालीन अवकाश के कारण न्यायाधीश टी एस ठाकुर और न्यायाधीश कलीफुल्लाह की विशेष खंडपीठ ने इस मामले पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। सर्वोच्च अदालत बिहार क्रिकेट संघ के सचिव आदित्य वर्मा द्वारा दाखिल याचिका पर सुनवाई कर रही है।