श्रीनगर में बोन एंड ज्वाइंट अस्पताल में आग, तीन ब्लाक राख; सभी मरीजों-तीमारदारों को सुरक्षित निकाला
|Fire Srinagar Hospital जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर स्थित एक अस्पताल बोन एंड ज्वाइंट्स में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। जानकारी मिलते ही मौके पर कई दमकलकर्मी पहुंच गए। यह अस्पताल बार्जुल्ला सिटी में स्थित है।