श्रीदेवी से \’बाहुबली\’ की एक्ट्रेस तक, कोई 13 तो कोई 15 में ही बन गई हीरोइन
|एंटरटेनमेंट डेस्क। श्रीदेवी को फिल्मों में काम करते हुए 50 साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने 1967 में महज 4 साल की उम्र से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। वैसे, बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की बात करें तो ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने काफी कम उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। इनमें श्रीदेवी के अलावा तमन्ना और रंभा का नाम भी है। श्रीदेवी ने तो महज 13 साल की उम्र में बतौर एक्ट्रेस काम शुरू कर दिया था। उनके अलावा रम्या कृष्णन भी इतनी ही उम्र में फिल्मों में आ गई थीं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं साउथ की ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में, जिन्होंने छोटी उम्र से ही फिल्मों में एक्टिंग शुरू कर दी थी। इनमें से कई तो साउथ की टॉप हीरोइन भी रहीं। नजर डालते हैं कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेस पर… श्रीदेवी करियर शुरू – 13 साल की उम्र में फिल्म – मुंदरू मुदिची (तमिल) श्रीदेवी ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काफी छोटी उम्र से ही काम शुरू कर दिया था। 1967 में डायरेक्टर एमए थिरुमुगम की फिल्म ‘थुनायवन’ से फिल्मों का सफर शुरू करने वाली श्रीदेवी तब महज 4 साल की थीं। ये तमिल फिल्म 1969 में रिलीज…