श्रद्धा, आलिया, और अनुष्का सहित पिता संग स्टार्स की बचपन की PHOTOS

[पिता महेश भट्ट के साथ आलिया (ऊपर), पिता अजय कुमार संग अनुष्का शर्मा (नीचे) और दाईं ओर पिता शक्ति कपूर संग श्रद्धा]    मुंबई. 15 जून यानी फादर्स डे यानी पिता के सम्मान का दिन। इस दिन की दस्तक होते ही जेहन में ताजा होने लगती हैं, उन तमाम लम्हों की यादें जो हमनें बचपन में अपने पिता के साथ जिए। इस अहसास से बॉलीवुड भी अछूता नहीं है, क्योंकि वह भी हमारे ही समाज का एक हिस्सा है।    जो सितारे आज बुलंदियों पर पहुंच चुके हैं और जो अपनी पहचान बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं, बचपन उन्होंने भी जिया है और पिता के साथ उन्होंने भी खूबसूरत लम्हें बिताए हैं। महानायक अमिताभ बच्चन हों या किंग शाहरुख़ खान, मि. परफेक्शनिस्ट आमिर हों या फिर रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर हों या आलिया भट्ट फादर्स डे पर निश्चित रूप से सभी स्टार्स को अपने पिता के साथ बिताया हुआ बचपन याद आता होगा।  dainikbhaskar.com लाया है बॉलीवुड के सितारों की ऐसी ही कुछ यादगार तस्वीरें, जिनमें उनका खूबसूरत बचपन तो दिख ही रहा है, साथ ही वे अपने पिता के साथ भी नजर आ रहे हैं। क्लिक करें आगे की स्लाइड्स…

bhaskar