शॉर्ट फिल्मों-वेब सीरिज की तरफ अट्रैक्ट हुआ बॉलीवुड, जानिए कारण

बॉलीवुड के बड़े स्टूडियोज़/प्रोडक्शन हाउस अब शॉर्ट फिल्मों और वेब सीरिज की ओर अट्रैक्ट हो रहे हैं। इन दिनों यह डिजिटल सेगमेंट को ध्यान में रखकर कंटेंट बना रहे हैं क्योंकि ऑनलाइन दर्शकों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है।    अब 3जी और 4जी इंटरनेट ने एंटरटेनमेंट कंटेंट बनाने करने का भविष्य बदल दिया है। हॉटस्टार व अन्य चैनल्स के मोबाइल ऐप के जरिए सीरियल से लाइव मैच तक सब स्मार्ट फोन में सिमट रहा है।  ऐसे में शॉर्ट फिल्मों का ट्रेंड बढ़ा रहा है।   ये फिल्में और सीरीज 50 लाख से 3 करोड़ के किफायती बजट में बन जाती हैं। खाली बैठे निर्देशकों को बड़े बैनर हायर कर रहे हैं और प्रोडक्शन से जुड़े प्रोफेशनल्स को काम भी मिलने लगा है।   बिपाशा को फिल्में नहीं मिल रही थीं, तो उन्होंने इरोज की वेब सीरीज कर ली। कई जूनियर आर्टिस्ट्स और टेक्नीकल फील्ड से लोगों को इस कारण फिर से काम मिल रहा है।   क्या कहता है बॉलीवुड: ट्रेड एक्सपर्ट आमोद मेहरा: वेब सीरिज या शॉर्ट फिल्मों के ट्रेंड से थियेटर/मल्टीप्लेक्स में फिल्में देखने वाले दर्शक बिलकुल नहीं कम…

bhaskar