शेर के साथ सेल्फी मामले में जाडेजा ने दिया बयान

अहमदाबाद

गुजरात के जूनागढ़ जिले के गिर वन्यजीव अभयारण्य में शेरों के साथ सेल्फी लेने के मामले में क्रिकेट खिलाड़ी रवींद्र जाडेजा ने अपना आधिकारिक बयान दर्ज कर लिया। जाडेजा अपनी पत्नी के साथ एक माह पहले गिर अभयारण्य घूमने गए थे, वहीं उन्होंने शेरों के साथ सेल्फी ली।

जूनागढ़ के मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) ए.पी. सिंह ने कहा, ‘एक माह पहले जब हमें इस मामले के बारे में पता चला, तो हमने जाडेजा को समन भेद कर हमारे साथ बयान दर्ज करने के लिए कहा। उन्होंने अब अपना बयान दे दिया है और हम अंतिम रिपोर्ट बनाने की तैयारी में हैं, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।’

अधिकारी ने हालांकि, जाडेजा के बयान के संबंध में अधिक जानकारी नहीं दी। गुजरात वन विभाग ने पिछले माह जाडेजा और उनकी पत्नी के शरों के साथ सेल्फी की फोटो जारी होने के बाद इस मामले में जांच के आदेश दिए थे। यह पोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। सिंह ने कहा, ‘यह काफी गंभीर मुद्दा है। इस प्रकार की घटनाएं साफ तौर पर दिखाते हैं कि ये वन्य जीव संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन है। हम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेंगे, जो अगले कुछ दिनों में पेश होगी।’

पर्यटकों के साथ रहने वाले वन रक्षकों को भी इस सेल्फी में जाडेजा तथा उनकी पत्नी का साथ देते देखा जा रहा है। नियमों के अनुसार, पर्यटकों को उनके वाहन से अभयारण्य के अंदर जाने की अनुमति नहीं है। जाडेजा ने यह फोटो 15 जून को ली थी, जिनमें उनकी पत्नी को जमीन पर बैठे देखा जा रहा है, ताकि पेड़ के नीचे आराम कर रहे शेरों के साथ उनकी फोटो आ सके। एक अन्य फोटो में जाडेजा को शेरों की ओर इशारा करते देखा जा रहा है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times