शेयर बाजार: सेंसेक्स 7 और निफ्टी 2 अंक गिरकर बंद
|शेयर बाजार कमोजरी के बावजूद शुक्रवार के दिन बाजार में कारोबार तो होता दिखा, लेकिन इसके साथ ही दिनभर की धीमी शुरुआत के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 7.34 प्वाइंट गिरकर28,832.45 पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 2.20 प्वाइंट गिरकर 8897.55 पर बंद हुआ।
Amarujala Business News in Hindi, Finance News, Latest Business News, Hindi samachar