शूटिंग खत्म कर हिमालय में आध्यात्मिक यात्रा पर निकले रजनीकांत:​​​​​​​केदारनाथ, बद्रीनाथ धाम के दर्शन करेंगे, PM नरेंद्र मोदी से जुड़े सवाल पर जवाब देने से इनकार किया

रजनीकांत ने 14 मई को अपनी अपकमिंग फिल्म वेट्टैयन की शूटिंग पूरी की है। शूटिंग पूरी होने के बाद रजनीकांत हिमालय में आध्यात्मिक यात्रा के लिए रवाना हो चुके हैं। वो देहरादून पहुंच चुके हैं और आगे केदारनाथ, बद्रीनाथ धाम जैसी जगह दर्शन करेंगे। रजनीकांत चेन्नई से रवाना होकर आज देहरादून पहुंच चुके हैं। यात्रा शुरू करने से पहले उन्हें चेन्नई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, जहां उन्होंने कहा, मैं हर साल वहां जाता हूं। मैं केदरानाथ, बद्रीनाथ और बाबा गुफा जाऊंगा। मुझे हर बार वहां नया एक्सपीरियंस मिलता है। इसी दौरान रजनीकांत से पूछा गया कि क्या प्रधानमंत्री इस बार लोकसभा इलेक्शन जीतेंगे। इस पर रजनीकांत ने जवाब देने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, नो कमेंट्स, राजनीति से जुड़ा कोई सवाल नहीं। बीते कई दिनों से तमिलनाडु में ये बहस भी जारी है कि एक गाने के लिए क्या ज्यादा महत्व रखता है, अच्छी लिरिक्स या अच्छा म्यूजिक। जब रजनीकांत से इस मुद्दे पर उनकी राय पूछी गई तो उन्होंने जवाब देने से साफ इनकार कर दिया। कहा- पूरी दुनिया को आध्यात्मिक की जरुरुत है देहरादून पहुंचकर रजनीकांत ने एएनआई से बात करते हुए अपनी यात्रा पर कहा, पूरी दुनिया को आध्यात्मिकता की जरुरुत है, क्योंकि ये हर इंसान के लिए अहम है। आध्यात्मिक होने का अर्थ है शांति का एहसास कर पाना, इसमें भगवान पर भरोसा करना शामिल है। बता दें कि रजनीकांत जल्द ही फिल्म वेट्टैयन में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग 14 मई को खत्म हो चुकी है। फिल्म की शूटिंग जनवरी में शुरू हुई थी। फरवरी में फिल्म की 80 प्रतिशत शूटिंग हो चुकी थी। मार्च में राणा दग्गूबाती ने हैदराबाद में अपने हिस्से की शूटिंग की थी। इस तमिल फिल्म में रजनीकांत के साथ अमिताभ बच्चन, फहाद फाजिल, राणा दग्गूबाती भी नजर आने वाले हैं। फिल्म को अक्टूबर 2024 में रिलीज किया जाएगा।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर