शुरू हुए शादी के फंक्शन, सामने आई गीता बसरा की बैचलरेट पार्टी की फोटो

एंटरटेनमेंट डेस्क. 29 अक्टूबर को बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा और टीम इंडिया के टर्बिनेटर हरभजन सिंह अपने नौ साल पुराने रिश्ते को शादी में बदलने जा रहे हैं। इस शानदार जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं, बीते रोज भज्जी को घर पर और उनकी होने वाली पत्नी गीता बासरा को क्लब कबाना में मेंहदी भी लगाई गयी।   गीता की बैचलरेट पार्टी इसके बाद शाम को गीता ने मेंहदी लगाने के बाद बैचलरेट पार्टी का लुत्फ भी उठाया। जिसकी एक फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। इस फोटो में गीता अपनी फ्रेंड्स के साथ सेल्फी लेती हुईं दिख रही हैं।   शादी की ड्रेसेस से उठा परदा वैसे कुछ दिनों पहले गीता ने अपने वेडिंग ड्रेसेस में से एक की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी और अब हरभजन की शेरवानी की एक स्केच सामने है। खबरों की माने तो ये स्केच भज्जी की वेडिंग ड्रेस का है। इसके अलावा गीता की डिजाइनर अर्चना कोचर ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गीता की वेडिंग ड्रेस की एक फोटो पोस्ट की है।   आगे की स्लाइड्स में क्लिक करके देखिए हरभजन-गीता की वेडिंग ड्रेसेस की फोटोज…    

bhaskar