शुरुआत में ‘शोले’ को नहीं मिले थे दर्शक, बाद में मनाई सिल्वर जुबली
|(फोटो में फिल्म 'शोले' का पोस्टर) मुंबई.बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में दर्शकों के सामने आईं,जो रिलीज के वक्त तो फ्लॉप हो गई, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। ऐसी फिल्मों की एक लंबी फेहरिस्त है। जिनमें शोले, मेरा नाम जोकर, शान, अग्निपथ, लम्हें, कागज़ के फूल और द बर्निंग ट्रैन का नाम खासतौर पर शामिल हैं। हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही फिल्मों से रू-ब-रू कराने जा रहे हैं, जिनसे पहले तो दर्शक रूठे रहे,लेकिन बाद में उनका भरपूर प्यार इन फिल्मों को मिला. शुरूआत में 'शोले' को नहीं मिले थे दर्शक कहा जाता है कि 1975 में जब अमिताभ, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और जया बच्चन स्टारर रमेश सिप्पी की फिल्म 'शोले' रिलीज हुई, तो उसी दौरान विजय शर्मा की फिल्म सुपरहिट फिल्म 'जय संतोषी मां' भी सिनेमाघरों में आई। नतीजा ये हुआ कि शुरूआत के कुछ हफ्तों तक 'शोले' को दर्शक नहीं मिले, वहीं 'जय संतोषी मां' के सारे शोज़ हाउसफुल जा रहे थे। जब निर्देशक रमेश सिप्पी ने अपनी फिल्म का ये हाल देखा तो वो कुछ परेशान हो गए। उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर…