शिरीष कुंदर ने विडियो में दिल्ली के उपराज्यपाल का बनाया मजाक, केजरीवाल ने किया रीट्वीट
|एक तरफ अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके एलजी नजीब जंग के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधा तो दूसरी तरफ फिल्म निर्देशक शिरीष कुंदर ने एक विडियो ट्वीट करके एलजी को ‘पांडा’ बना दिया। उनके इस ट्वीट को केजरीवाल ने रीट्वीट किया। इस विडियो में एक पांडा ऑफिस में काम कर रहे लोगों की फाइलें उठाकर फेंक रहा है। शिरीष ने लिखा, ‘एलजी जंग अपना काम कर रहे हैं। वह ‘आप’ की अप्रूव्ड फाइलों की जांच कर रहे हैं।’
शिरीष ने ट्विटर पर दिल्ली के उपराज्यपाल की तुलना पांडा से करके मजाक उड़ाया। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इसे तुरंत रीट्वीट किया। शनिवार को केजरीवाल ने ट्वीट करके एलजी पर आरोप लगाया था कि वह बिजली सब्सिडी की फाइलें इसलिए मंगवा रहे हैं ताकि वह दिल्ली में सब्सिडी खत्म कर सकें। उन्होंने लिखा था, ‘मोदी जी, अगर ऐसा किया तो दिल्ली के लोग ईंट से ईंट बजा देंगे।’ इसके थोड़ी ही देर बाद केजरीवाल ने शिरीष कुंदर का ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘आप इसे जरूर देखें, बहुत मजेदार है।’
LG Jung at work. Checking files approved by AAP. pic.twitter.com/ITNViYgZHx
— Shirish Kunder (@ShirishKunder) August 27, 2016
केजरीवाल अकसर ट्वीट करके प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हैं। हाल ही में उन्होंने एक विडियो जारी करके कहा था कि वह (मोदी) उन्हें मरवा भी सकते हैं। उन्होंने कहा था, ‘वह किसी भी हद तक जा सकते हैं।’ केजरीवाल एलजी पर आरोप लगाते रहे हैं कि वह सरकार की फाइलें इसलिए मंगवाते हैं ताकि उनके कामों को रोक सकें। उन्होंने अपने मंत्रियों से भी एक बार कहा था कि वे कोई भी फाइल उपराज्यपाल के ऑफिस न भेजें, लेकिन हाल ही में हाई कोर्ट ने उन्हें झटका दिया। हाई कोर्ट ने कहा कि जरूरी नहीं उपराज्यपाल कैबिनेट की हर बात मानें। केंद्र शासित प्रदेशों के सीमित अधिकार हैं और कोई बड़ा कदम उठाने से पहले सरकार को उपराज्यपाल से अनुमति लेनी चाहिए।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।