शाह ने शुरू की उन 120 लोकसभा सीटों की तैयारी, जहां 2014 में हारी थी पार्टी
|नई दिल्ली. अमित शाह ने 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी के नेशनल प्रेसिडेंट का फोकस उन 120 सीटों पर है, जहां 2014 के चुनाव में पार्टी हारी थी लेकिन अब इन्हें जीता जा सकता है। इसके लिए पार्टी के सीनियर लीडर्स 6 से 14 अप्रैल तक एक कैम्पेन शुरू करने जा रहे हैं। कौन, कहां जाएगा… – 8 दिन चलने वाले कैम्पेन में पार्टी के सीनियर लीडर्स हिस्सा लेंगे। अमित शाह खुद हैदराबाद जा रहे हैं। – राजनाथ सिंह कोलकाता (साउथ), अरुण जेटली बेंगलुरू और नितिन गडकरी निजामाबाद में रहेंगे। इस दौरान कई पब्लिक इवेंट्स ऑर्गनाइज किए जाएंगे। – ज्यादातर केंद्रीय मंत्री उन लोकसभा क्षेत्रों में जाएंगे जिन्हें पार्टी हाईकमान ने सिलेक्ट किया। इसके अलावा बीजेपी सांसदों को भी एक-एक सीट का दौरा करने को कहा गया है। इस कवायद का मकसद 2019 में ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस करना है। अब नए इलाकों पर फोकस ज्यादा – पार्टी हाईकमान ने ऐसी सीटों पर फोकस किया है जहां जीत की उम्मीद ज्यादा है। पार्टी 20 साल बाद ओडिशा में दो दिन की नेशनल एग्जीक्युटिव मीटिंग करने जा रही है। यहां पार्टी की…