शाहरुख खान को ‘कल हो ना हो’ लगी थी बकवास:डायरेक्टर निखिल आडवाणी बोले-  फिल्मों की बुराई करने की उनकी आदत है

शाहरुख खान की फिल्म ‘कल हो ना हो’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। इस फिल्म को काफी पसंद भी किया था। हालांकि, शाहरुख खान को यह फिल्म बकवास लगी थी। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने खुलासा किया। निखिल आडवाणी की फिल्म ‘वेदा’ रिलीज होने वाली है। इसी फिल्म को लेकर गलाट्टा प्लस को दिए इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर ने शाहरुख खान के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया। उन्होंने कहा- शाहरुख खान को उन फिल्मों की बुराई करने की आदत है, जिसमें वो उस वक्त काम कर रहे होते हैं। हालांकि, यह मजाक में ही होता है। शाहरुख खान और निखिल आडवाणी ने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कल हो ना हो’ में एक साथ काम किया था। निखिल के डायरेक्शन में बनी यह पहली फिल्म है, जो साल 2003 में रिलीज हुई थी। इससे पहले वो शाहरुख खान की फिल्म ‘मोहब्बतें’ में एसोसिएट डायरेक्टर के रूप में काम कर चुके हैं। निखिल आडवाणी ने कहा- शाहरुख खान की आदत है कि जब वो मीटिंग में आते हैं तो अपनी ही फिल्म की बुराई करते हैं। उन्होंने ‘कल हो ना हो’ को बकवास फिल्म बताई थी। शाहरुख ने इस फिल्म की तुलना ‘देवदास’ से की थी और कहा था कि ‘देवदास’ बेहतरीन फिल्म है, जबकि ‘कल हो ना हो’ तो बकवास है। वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ की तैयारी कर रहे हैं। इसमें उनकी बेटी सुहाना खान भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। वहीं, निखिल आडवाणी की फिल्म ‘वेदा’ 15 अगस्त, 2024 को रिलीज होने वाली है। इसमें जॉन अब्राहम, शरवरी, तमन्ना भाटिया, आशीष विद्यार्थी और अभिषेक बनर्जी की अहम भूमिकाएं हैं।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर