‘शादी में भी रहना था लेकिन अफेयर भी करने थे…’ Kabir Bedi ने बताया प्रतिमा से क्यों की थी ओपन मैरिज

कबीर बेदी की पहली शादी डांसर प्रतिमा बेदी से साल 1969 में हुई थी। प्रतिमा और कबीर के दो बच्चे बेटी पूजा बेदी और बेटा सिद्धार्थ हैं। अब शादी के इतने साल बाद कबीर ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सवालों का जवाब दिया और बताया कि वो और प्रतिमा अलग क्यों हुए। इसके बाद कबीर बेदी का नाम एक्टेस परवीन बाबी से भी जुड़ा।

Jagran Hindi News – entertainment:bollywood