शांति की तरफ बढ़ रही है दक्षिण चीन सागर की स्थिति

पेइचिंग
चीन ने आज कहा कि विवादित दक्षिण चीन सागर में स्थिति शांति की तरफ बढ़ रही है और चीन ने इस क्षेत्र के बाहर के देशों से सकारात्मक प्रगति पर संज्ञान लेने को कहा। चीन ने यह बयान ऐसे समय दिया जब अमेरिका ने भारत को भारत प्रशांत क्षेत्र में बड़ी भूमिका के लिए प्रेरित किया है।

चीन लगभग पूरे दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा करता है और वह पूर्वी चीन सागर में जापान के नियंत्रण वाले सेनकाकू द्वीप समूह पर भी दावा करता है और वह बीते दो वर्ष में आक्रामक रूप से गश्त कर रहा है। अमेरिका दक्षिण चीन सागर पर चीन के दबदबे को नौवहन की आजादी की दिशा में राष्ट्रहित के प्रति खतरा बताता है।

चीन के सहायक विदेश मंत्री चेन शियाओदांग ने यहां संवाददाताओं से कहा कि दक्षिण चीन सागर में कुल मिला कर स्थिति शांति की दिशा में बढ रही है और हम विकास की सकारात्मक गति देख रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हमें आशा है कि क्षेत्र के बाहर के देश निष्पक्ष रूप से दक्षिण चीन सागर की स्थिति में सकारात्मक प्रगति को देखेंगे और क्षेत्र में शांति और स्थिरता में योगदान देंगे।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें