शहीद मुस्लिम परिवार पर हमला बोल घिरे ट्रंप

वॉशिंगटन
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलरी क्लिंटन का समर्थन कर रहे एशियन-अमेरिकन ऐंड पसिफिक आईलैंडर (एएपीआई) समुदाय ने पाकिस्तानी मूल के शहीद अमेरिकी मुस्लिम सैनिक के पिता के खिलाफ डॉनल्ड ट्रंप की टिप्पणियों के लिए उनकी आलोचना की है। एएपीआई विक्टरी फंड ने एक बयान में कहा कि खान परिवार की आलोचना करके ट्रंप मुस्लिमों पर हमला नहीं कर रहे थे बल्कि सभी अमेरिकी सैनिकों, पूर्व सैनिकों और पूरे समुदाय को अपमानित कर रहे थे।

इस साल गठित विशिष्ट राजनीतिक कार्य समिति विक्टरी फंड ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार की ओर से इस परिवार पर बार-बार हमले बोले जाना निंदनीय है। विक्टरी फंड नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनावों में हिलरी क्लिंटन का समर्थन कर रहा है। विक्टरी फंड के सहसंस्थापक और उपाध्यक्ष दिलावर सैयद ने कहा, ‘जब रिपब्लिकन उम्मीदवार का मंच घृणा और कट्टरता पर आधारित हो, तब अमेरिका पर गर्व करने वाले अमेरिकी मुस्लिम के तौर पर हम तब चुप नहीं रह सकते।’

विक्टर फंड के सहसंस्थापक तुंग गुयेन ने कहा, ‘जब डॉनल्ड ट्रंप खान परिवार पर हमला बोलते हैं तो वह मेरे समुदाय पर भी हमला करते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘शरणार्थियों, नए अमेरिकियों और ट्रंप की अडियल विचारधारा का समर्थन न करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ की गई उनकी टिप्पणी, अमेरिका की मूल भावना के विरुद्ध की गई टिप्पणी है।’

प्यू रिसर्च सेंटर के आकलन के अनुसार, अमेरिका में रह रहे 33 लाख मुस्लिमों में से 28 प्रतिशत एशियाई मूल के हैं। एएपीआई विक्टरी फंड के अध्यक्ष शेखर नरसिम्हन ने कहा, ‘अमेरिकी मुस्लिम समुदाय में विविधता है और उन पर हमला बोलकर ट्रंप सीधे तौर पर कोरिया, वियतनाम, चीन, भारतीय, पाकिस्तानी, फिलीपीन मूल के लोगों और सभी एएपीआई के लोगों के खिलाफ हमला बोलते हैं।’

इस समूह की रणनीति और अभियानों के उपाध्यक्ष वरुण निकोरे ने कहा, ‘प्रमुख रिपब्लिकन सदस्यों ने डॉनल्ड ट्रंप की गतिविधियों के खिलाफ आवाज उठाई है। कुछ लोग तो रिपब्लिकन पार्टी छोड़ भी गए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘राजनीतिक दल कोई भी हो, एक समय ऐसा आता है, जब सेवा करने वालों के प्रति सम्मान और सभ्यता की भावना को कायम रखने की जरूरत पड़ती है। हम सभी को बैलट बॉक्स के जरिए कार्रवाई करके यह कड़ा संदेश देना चाहिए कि एएपीआई समुदाय राष्ट्रपति पद के चुनाव के उम्मीदवार का ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं करेगा।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

अमेरिका समाचार, अमेरिका ताजा खबर, Americas Latest News in Hindi, USA news, यूएसए खबरें,