शरीर के टुकड़े कर उबाले, सिर का सूप बनाया:हत्या के सालभर बाद भी धड़ नहीं मिला, सुपरमॉडल एबी चोई की मौत की कहानी

21 फरवरी 2023 हॉन्ग कॉन्ग से 17 मील दूर ताई पो के विलेज हाउस में मशहूर सुपरमॉडल एबी चोई के शरीर के कई टुकड़े मिले थे। जब पुलिस घर में दाखिल हुई तो फर्श शरीर के चीथड़ों और खून से लथपथ था, जहां खड़े रह पाना भी मुश्किल था। सड़न की बदबू घर में हर तरफ थी। फिर जो पुलिस ने भयावह मंजर देखा वो देख हर कोई सिहर उठा। शरीर के टुकड़ों को बड़े-बड़े स्टेनलेस स्टील के बर्तनों में पकाया गया था। जब सूप से भरे एक बर्तन की जांच की गई, तो उसमें एबी चोई का सिर था। आगे जब घर का फ्रिज खोला गया तो उसमें पैर और पसलियां मिलीं। खून जम चुका था, लेकिन मांस ताजा था। जबकि धड़ और हाथों का कोई नामोनिशान नहीं था। शरीर के पूरे अंग न मिलने पर एबी के अंतिम संस्कार के लिए भी 4 महीने का इंतजार करना पड़ा। जबकि उनका धड़ और हाथ आज भी मिल नहीं सके। इस वीभत्स हाई प्रोफाइल हत्याकांड ने दुनियाभर की नजरें अपनी ओर खींच लीं, लेकिन हर किसी का सवाल था कि आखिर महज 28 साल की सुपरमॉडल की किसी से ऐसी क्या दुश्मनी रही होगी, जो उनके साथ ये बर्बरता की गई। जानिए एबी चोई के कत्ल की साजिश और सिरफिरेपन की सारी हदें पार करने वाले कातिलों की कहानी, अनसुनी दास्तान के 3 चैप्टर्स में- साल 1994 में एबी चोई का जन्म हॉन्ग कॉन्ग के एक आम परिवार में हुआ था। उनका असली नाम चोई टिन फंग था, जो मॉडलिंग की दुनिया में आकर बदला गया था। बचपन से ही एबी का झुकाव ग्लैमरस वर्ल्ड की तरफ था। टीनएज में सोशल मीडिया के जरिए वो अपना टैलेंट दुनिया को दिखाने लगीं। समय के साथ उनके फॉलोअर्स की संख्या में इजाफा होने लगा। देखने में किसी गुड़िया की तरह दिखने वालीं चोई के बढ़ते समय के साथ लाखों फॉलोअर्स हो गए। चोई ने अपनी खूबसूरती और क्रिएटिविटी के जरिए बतौर इन्फ्लुएंसर हॉन्ग कॉन्ग में पहचान बनानी शुरू कर दी। पॉपुलैरिटी बढ़ने लगी तो उन्हें मॉडलिंग के भी ऑफर मिलने लगे। मॉडलिंग की दुनिया में एबी ने अपनी खूबसूरती से चंद सालों में ही ऊंचा मुकाम हासिल कर लिया। पैरिस फैशन वीक से लेकर मशहूर इंटरनेशनल मैगजीन Elle, हार्पर बाजार और वॉग के कवर पेज पर भी उन्हें जगह मिली थी। बढ़ती कामयाबी के साथ एबी की शोहरत भी बढ़ने लगी। उन्होंने हॉन्ग कॉन्ग के कई पॉश इलाके की बड़ी प्रॉपर्टी अपने नाम की थी। 18 की उम्र में एबी 100 हॉन्ग कॉन्ग मिलियन डॉलर (107 करोड़ रुपए) की मालकिन थीं। 18 साल की एबी ने 2012 में एलेक्स क्वॉन्ग से शादी की थी। शादी के एक साल ही एबी ने बेटी को जन्म दिया, जिसके 2 साल बाद उनके घर में दूसरी बेटी का जन्म हुआ। शादी के बाद एबी ने अपने ससुराल वालों के नाम पर कई प्रॉपर्टी ली थीं। उनका ससुराल पक्ष फाइनेंशियली मजबूत नहीं था, ऐसे में चोई ही उनका खर्च उठाया करती थीं। उन्होंने अपने पति एलेक्स के भाई एंटोनी को अपना ड्राइवर रखा हुआ था। एबी ने अपने ससुर क्वॉन्ग काओ के नाम पर हांगकांग के सबसे मशहूर इलाके कोवलून टोंग के कदूर हिल में एक लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा था। इस इलाके में शहरभर के सबसे रईस लोग रहा करते थे। मशहूर बिजनेसमैन के बेटे से की दूसरी शादी तीन साल की शादी के बाद चोई की मुलाकात हॉन्ग कॉन्ग के मशहूर बिजनेसमैन क्रिस टैम फोंग चुन से हुई, जिनके पिता मशहूर रेस्टोरेंट चैन तमजाई युन्नान मिक्सियन के मालिक थे। चंद महीनों के रिलेशनशिप के बाद एबी चोई ने पति एलेक्स क्वॉन्ग से तलाक लेकर क्रिस टैम फोंग चुन से शादी कर ली। तलाक के बाद एबी ने दोनों बच्चों की कस्टडी हासिल की, जो ज्यादातर उनकी मां के साथ रहा करते थे। तलाक के बाद भी उनके पहले पति एलेक्स क्वॉन्ग से रिश्ते अच्छे थे। वो अक्सर पहले पति और उनके परिवार से मिला करती थीं, जबकि उनका देवर एंटोनी लगातार उनके साथ बतौर ड्राइवर काम कर रहा था। ज्यादातर मौकों पर एबी अपने ड्राइवर एंटोनी के साथ ही हुआ करती थीं। 21 फरवरी 2023 एबी चोई अपनी बेटी को स्कूल से लेने निकली थीं। समय बीतता चला गया, लेकिन एबी न स्कूल पहुंचीं, न ही उनकी कोई खबर मिलीं। परिवार का शक था कि उनकी किडनैपिंग हुई होगी। जब हॉन्ग कॉन्ग पुलिस ने जांच शुरू की, तो उन्हें एक सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें सफेद कपड़े पहनीं एबी ड्राइवर का इंतजार करती नजर आ रही थीं। सीसीटीवी खंगालने पर पुलिस को ड्राइवर एंटोनी का एक फुटेज मिला, जिसमें वो एक सफेद प्लास्टिक बैग में कुछ भारी सामान ले जाता नजर आया। संदिग्ध स्थिति होने पर पुलिस ने एंटोनी की गिरफ्तारी की। एंटोनी लगातार अपने पैरेंट्स और एबी के पूर्व सास-ससुर के संपर्क में था, तो उन्हें भी हिरासत में ले लिया गया। तीन गिरफ्तारियां हुई ही थीं कि पुलिस को मुखबिरों से खबर मिली की एबी के पूर्व पति एलेक्स क्वॉन्ग ने समुद्र के रास्ते हॉन्ग कॉन्ग से भागने की कोशिश की है। पुलिस ने सूझबूझ से एलेक्स को गिरफ्तार कर लिया। एलेक्स की गिरफ्तारी के बाद जो खुलासे हुए, वो सुनकर हर कोई हैरान था। इस हत्याकांड का मास्टर माइंड एबी चोई का ससुर क्वॉन्ग काओ था, जिसने महीनो पहले ही हत्या की साजिश रची थी। फरवरी 2023 में ही उन्होंने कोवलून टोंग से 17 मील दूर एक घर किराए पर लिया था। उसके निर्देश पर ड्राइवर एंटोनी, एबी को पिक कर कोवलून टोंग ले गया, जहां कार में ही उसने उनकी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद एंटोनी ने उनका शरीर एक सफेद प्लास्टिक बैग में रखा और घर तक ले गया। इस घटना को CCTV फुटेज में भी कैप्चर किया गया था। हत्या के बाद वो एबी की डेडबॉडी उस ट्रिपल स्टोरी घर में ले गया, जहां उनके शरीर को काटा गया। तीन अन्य आरोपी घर में ही मौजूद थे। उस घर में मीट कटर और इलेक्ट्रिक कटर की मदद से चारों आरोपियों ने मिलकर एबी चोई के शरीर के कई टुकड़े किए। शरीर के हर हिस्से को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटने के बाद उन्होंने कई अंगों को पकाना शुरू कर दिया, जबकि बचे खुचे अंगों को डीकंपोज होने से बचाने के लिए फ्रिज में डाल दिया गया। उनके पैरों को साबुत फ्रिज में ही रखा गया था। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक शुरुआती जांच में एबी चोई की खोपड़ी नहीं मिली थी, हालांकि डिटेल जांच में पाया गया कि उनकी खोपड़ी सूप के साथ पका दी गई थी। शरीर काटने के लिए उन लोगों ने कई अलग-अलग हथियार इस्तेमाल किए गए थे, जिन्हें गांव की अलग-अलग लोकेशन में छिपाया गया था। हत्या के महज एक हफ्ते के अंदर 27 फरवरी को हांगकांग पुलिस ने सभी आरोपियों पर मर्डर चार्ज लगाए। फिलहाल ये मामला कोर्ट में है। क्यों की गई एबी चोई की हत्या? एबी चोई ने साल 2019 में कोवलून टोंग में एक लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा था। इस अपार्टमेंट की कीमत 70 मिलियन हॉन्ग कॉन्ग डॉलर थी, जिसकी स्टाम्प ड्यूटी में राहत पाने के लिए एबी इसे ससुर क्वॉन्ग काओ के नाम पर लिया था। मौत से चंद महीनों पहले से एबी इस अपार्टमेंट को बेचना चाहती थीं, जिसके लिए वो इसे अपने नाम करवा रही थीं। क्वॉन्ग काओ का परिवार इसी घर में रहा करता था, ऐसे में वो घर के बेचने के फैसले से नाखुश थे। जब एबी घर की डील करने लगीं, तो उसे रोकने के लिए क्वॉन्ग काओ ने परिवार के साथ मिलकर उनकी हत्या की साजिश रची। एबी चोई के कत्ल और उनकी लाश के साथ हुई बर्बरता के चलते ये मामला दुनियाभर में चर्चित रहा। उनकी मौत के बाद उनके चारों बच्चों की परवरिश उनके दूसरे पति क्रिस टैम कर रहे हैं। अगले शनिवार, 10 अगस्त को पढ़िए कहानी मलेशिया की रानी और एक्ट्रेस हस्लेजा इशाक की, जिसका काला जादू करने के शक में बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। जांच के दौरान कातिल ने बताया कि महल में कुछ अजीबो-गरीब और भूतिया घटनाएं हो रही थीं, जिसकी जिम्मेदार हस्लेजा थीं। फिल्मों और सितारों की ये अनसुनी दास्तानें भी पढ़िए- पाकिस्तानी डांसिंग डॉल किस्मत बेग:सड़क पर 11 गोलियां मारकर शरीर छलनी किया, हत्यारे ने मारते हुए कहा- अब कभी डांस नहीं कर सकोग “तुम्हें इतना गहरा जख्म देंगे कि आज के बाद कभी डांस नहीं कर सकोगी” ये कहते ही हत्यारों ने किस्मत बेग के पैरों पर गोली मार दी। किस्मत दर्द से सिहर उठीं और अपने बच्चों का वास्ता देने लगीं, लेकिन हत्यारे नहीं रुके। उन्होंने फिर पैरों पर एक और गोली चलाई। पैर बचाने के लिए जब किस्मत ने हाथ आगे बढ़ाए, तो अगली गोली हाथ पर चलाई गई। खून से लथपथ किस्मत जिंदगी और रहम की भीख मांगती रहीं, लेकिन कातिलों ने उनकी एक न सुनी और उनके शरीर को गोलियों से छलनी कर दिया। आगे पढ़िए… पाकिस्तानी किम कार्दशियन थीं कंदील बलोच:भाई ने बदनामी होने पर गला घोंटा, ऐलान किया था T-20 में भारत को हराया तो स्ट्रिप डांस करूंगी पाकिस्तान की सोशल मीडिया स्टार कंदील बलोच की। पाकिस्तान के छोटे से गांव की कंदील ने कभी मशहूर होने का ख्वाब देखा था। अपनी छोटी बहनों से वो अक्सर कहा करती थीं- “देखना बड़ी होकर हीरोइन बनूंगी और सारे शौक पूरे करूंगी, पूरी दुनिया मुझे जानेगी।” बीतते सालों के साथ कंदील ने ये ख्वाब सच कर दिखाया, लेकिन अफसोस वो अपना सपना पूरा होते देखने के लिए इस दुनिया में नहीं रहीं। एक मुफ्ती को एक्सपोज करने के बाद उनकी लाश उन्हीं के घर में मिली। कत्ल करने वाला कोई और नहीं बल्कि उनका अपना भाई थी, जिसे बदनामी का डर था। आगे पढ़िए… शरीर के दो टुकड़े किए फिर अंतड़ियां निकालीं:500 लोगों ने कबूला जुर्म, 77 साल से अनसुलझी है एक्ट्रेस एलिजाबेथ की भयावह मौत की गुत्थी साल 1947 में एक्ट्रेस एलिजाबेथ शॉर्ट की दो टुकड़ों में कटी लाश मिलने से सनसनी मच गई थी। उनके शरीर से अंतड़ियां निकाल ली गई थीं और शरीर को पेट्रोल से धोकर फेंका गया था। लाश के साथ हुई बर्बरता देखकर हर कोई हैरान था। इससे भी ज्यादा हैरानी की बात ये रही कि करीब 500 लोगों ने उनकी हत्या का आरोप कबूल किया, लेकिन किसी के खिलाफ कभी कोई सबूत नहीं मिल सके। सालों बाद आज भी उनके कातिलों का पता नहीं चल सका है। आज भी एलिजाबेथ शॉर्ट की हत्या अमेरिका के इतिहास की सबसे क्रूर हत्या में गिनी जाती है। आगे पढ़िए…

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर