शराब पीने से यहां हर साल 5 लाख लोगों की जाती हैं जान, रूस के 7 FACTS

इंटरनेशनल डेस्क. रूस आज अपना विक्टरी डे मना रहा है। एरिया के लिहाज से रूस को दुनिया का बड़ा देश माना जाता है। इसका करीब 77 फीसदी हिस्सा साइबेरिया में आता है। जबरदस्त ठंड के चलते यहां एल्कोहल का इस्तेमाल बहुत ज्यादा है। यही वजह है कि यहां मौत की सबसे बड़ी वजह एल्कोहल है। जून 2009 में जारी पब्लिक चैम्बर ऑफ रूस की रिपोर्ट के मुताबिक, हर साल 5 लाख लोगों की मौत शराब पीने की वजह से होती है। आगे की स्लाइड्स में जानें रूस के ऐसे ही 6 इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स…

bhaskar