शरत और मौमा रियो के टिकट से एक कदम दूर
|भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल और मौमा दास शुक्रवार को हांगकांग में एशियाई ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के दूसरे चरण के फाइनल दौर में पहुंच गए। अब वह रियो ओलंपिक का टिकट पाने से एक कदम दूर हैं।
भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल और मौमा दास शुक्रवार को हांगकांग में एशियाई ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के दूसरे चरण के फाइनल दौर में पहुंच गए। अब वह रियो ओलंपिक का टिकट पाने से एक कदम दूर हैं।