शताब्दी और राजधानी में विज्ञापन से मोटी कमाई करेगा रेलवे

नई दिल्ली
भारतीय रेल ने यात्री आय में घाटे को कम करने और अपनी गैर-किराया आमदनी बढ़ाने के लिए चार रेलगाड़ियों में विज्ञापनों के प्रदर्शन की अनुमति दे दी है। इससे उसे सालाना आठ करोड़ रुपये की आय होने की उम्मीद है।

रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुंबई राजधानी, अगस्त क्रांति राजधानी, मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी और अहमदाबाद-मुंबई डबल डेकर ट्रेनों पर विज्ञापन लगाने का ठेका मीडिया ऑन ट्रैक को दिया गया है। शुरुआत में यह ठेका पांच साल का है, जिसे प्रदर्शन के आधार पर दस साल तक बढ़ा दिया जाएगा।

मीडिया ऑन ट्रैक इन ट्रेनों में विज्ञापनो के लिए विभिन्न कंपनियों से संपर्क करेगा और पूरी रेलगाड़ी में ऐड के लिए स्पेस बेचेगा। मीडिया ऑन ट्रैक के मुताबिक अगले कुछ सालों में विज्ञापनों के जरिए रेलवे की करीब 1,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। राजधानी, शताब्दी और दूरंतो समेत सभी प्रीमियम ट्रेनों को इस स्कीम के तहत कवर किए जाने की योजना है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business