शख्स को आर्मी की जीप के आगे बांधा, ताकि कोई पत्थर न मार सके: उमर

श्रीनगर.    जम्मू-कश्मीर में एक शख्स को आर्मी जीप से बांधकर घुमाने की जांच शुरू हो गई है। शुक्रवार को पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने इसके फोटो-वीडियो ट्वीट कर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने ट्वीट किया, ''इस नौजवान को जीप के आगे बांधा गया, ताकि कोई आर्मी पर पथराव न कर सके। ये हैरान करने वाला है।'' घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था। सीएम महबूबा मुफ्ती ने पुलिस से इस मामले की रिपोर्ट मांगी है। दूसरी ओर, डिफेंस स्पोक्सपर्सन ने भी जांच का भरोसा दिया। बताया जा रहा है कि ये वीडियो 9 अप्रैल का है। जब श्रीनगर लोकसभा सीट पर बाई इलेक्शन में वोटिंग के दौरान कई पोलिंग बूथ पर हिंसा हुई थी। शख्स ने जांच अफसरों को क्या बताया…   – जांच में सामने आया है कि जीप से बंधा शख्स फारूख डार है। वह सेंट्रल कश्मीर के बड़गाम के बीरवाह इलाके का रहने वाला है। जबकि क्यूआरटी 53 राष्ट्रीय राइफल्स की थी। – डार ने जांच अफसरों के सामने दावा है कि वह वोट डालने के बाद बहन के घर जा रहा था। इसी दौरान गांव के बाहर आर्मी के जवानों ने उसे पकड़ लिया। साथ में कुछ इलेक्शन कमीशन के अफसर भी थे। वो मुझे जीप…

bhaskar