वोटर नम्बर 141 लखनऊ से लगातार 5 बार रहे सांसद, इस बार भी नहीं डालेंगे वोट
|लखनऊ. वोटर नम्बर 141 यानी अटल बिहारी वाजपेयी (92) शायद इस बार भी अपना वोट नहीं डालेंगे। पूर्व पीएम वाजपेयी लखनऊ से लगातार 5 बार लोकसभा सांसद रहे हैं। उनके करीबी शिव कुमार ने बताया कि पिछली बार वाजपेयी ने यहां 2004 के लोकसभा चुनाव में अपना वोट डाला था। वाजपेयी ने आखिरी बार 2004 में लोकसभा चुनाव लड़ा था… – न्यूज एजेंसी के मुताबिक, शिव कुमार ने बताया, "वाजपेयी ने आखिरी बार 2004 में लोकसभा चुनाव लड़ा था।" – "इसके बाद वाजपेयी ने 2007, 2012 के विधानसभा चुनाव, 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव में अपना वोट नहीं डाला।" – "वाजपेयी कुछ साल से अस्वस्थ हैं और उम्र से संबंधित समस्याओं से पीड़ित हैं। हाल के वर्षों में वे पब्लिक के बीच भी दिखाई नहीं दिए हैं।" XGF0929877 है वोटर आईडेंटिटी कार्ड नंबर – शिव कुमार ने कहा, "वाजपेयी इस बार भी विधानसभा चुनाव में अपना वोट डालने में सक्षम नहीं हैं। लखनऊ में वोट शनिवार को डाले जाएंगे।" – "लखनऊ म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के ऑफिस में स्थित पोलिंग सेंटर में वाजपेयी का नाम एक वास्तविक वोटर के तौर पर नामांकित है। उनका वोटर…