वॉर्नर नहीं तो मैं करूंगा स्लेजिंगः जॉनसन

सि़डनी

सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाले सेमीफाइनल से पहले बयानबाजी तेज हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के पेसर मिशेल जॉनसन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि गुरुवार को होने वाले सेमीफाइनल मैच में वह ‘स्लेजर इन चीफ’ की भूमिका निभाने के बारे में सोच रहे हैं। मैदान पर बड़बोले समझे जाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर वर्ल्ड कप में काफी संयम दिखा रहे हैं। शायद उनकी कमी को पूरा करने के लिए जॉनसन ने कमर कस ली है।

जॉनसन ने कहा, ‘मैंने सुना है कि डेविड इस तरह की चीजों में नहीं शामिल होना चाहते।’ जॉनसन ने कहा, ‘किसी न किसी को तो यह करना है तो मैं ही खुद को इसके लिए तैयार कर लेता हूं। यह खेल का हिस्सा है और वहाब रियाज व वॉटसन के बीच जो हुआ वह अपेक्षित था।’

जॉनसन का कहना है, ‘मैं मानता हूं कि वह बढ़िया मनोरंजन था, मुझे लगता है कि इस खेल में आप और भी मनोरंजन देख सकेंगे।’ गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया-भारत सीरिज के दौरान डेविड वॉर्नर पर रोहित शर्मा को ‘अंग्रेजी बोलने’ के लिए कहने पर जुर्माना लगा था। साथ ही उन्हें भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी भी दी गई थी।

अंग्रेजी में पढ़ें: I’ll sledge India if Warner won’t, says Johnson

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times