वैलंटाइंस डे पर प्लेन ने आसमान में बनाया दिल
|एयरलाइन्स कंपनी की एक फ्लाइट ने वैलंटाइंस डे पर आसमान में दिल का शेप बनाने के लिए 1-2 नहीं बल्कि पूरे 100 मील ज्यादा सफर तय किया। कंपनी ने इसका विडियो भी शेयर किया। देखिए-
वर्जिन अटलांटिक की इस फ्लाइट ने लंदन के गैटविक एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। फ्लाइट साउथ-वेस्ट किनारे पर स्थित समुद्रतट तक गई और वहां आसमान में दिल का शेप बनाकर वापस आ गई।
हालांकि लोगों को एयरलाइन कंपनी का यह सरप्राइज़ पसंद नहीं आया और उन्होंने कंपनी को एयरलाइन फ्यूल बर्बाद करने और एयर ट्रैफिक को बाधित करने के लिए निशाने पर लिया।
हालांकि कंपनी ने बाद में एक बयान जारी कर कहा, ‘यह एक जरूरी ट्रेनिंग फ्लाइट थी, जो वैलंटाइंस डे को ही शेड्यूल थी। हमने यह हार्ट शेप बनाने के लिए फ्लाइट का रूट थोड़ा सा डायवर्ट कर दिया था।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें