वैकि कमजोरी, सुस्त मांग से सोना 125 रूपये टूटा
|औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान घटने से चांदी की कीमत भी 125 रूपये की गिरावट के साथ 38,950 रुपये प्रति किग्रा रह गई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण एवं फुटकर व्रिकेताओं की मांग घटने से मुख्यत: सोने की कीमतें प्रभावित हुई।
सिंगापुर में सोना 0.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,245.70 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी 1.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16.49 डॉलर प्रति औंस रह गया।
दिल्ली में 99.9 और 99.5 शुद्धता वाले सोने के भाव 125 .. 125 रूपये की गिरावट के साथ क््रुमश: 29,100 रूपये और 28,950 रूपये प्रति 10 ग्राम रह गये। विगत दो कारोबारी सत्रों में सोने में 125 रूपये की तेजी आई थी।
हालांकि, गिन्नी 24,400 रूपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बनी रही।
सोने की ही तरह से चांदी तैयार 125 रूपये की गिरावट के साथ 38,950 रूपये प्रतिकिग्रा रह गई जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 38,485 रूपये प्रति किग्रा पर स्थिर बनी रहीं।
चांदी सिक्का भी लिवाल 72,000 रूपये और बिकवाल 73,000 रूपये प्रति सैकड़ा के पूर्वस्तर पर बना रहा।
भाषा राजेश महावीर
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business