वेलेन्टाइन डे मनाने दीपिका के पास पहुंचे रणवीर, सेट पर हुए SPOT

एंटरटेनमेंट डेस्क: इन दिनों टोरंटो में दीपिका के साथ वेलेन्टाइन डे सेलिब्रेट करने पहुंचे रणवीर सिंह ने शनिवार को उनकी हॉलीवुड फिल्म 'ट्रिपल एक्स द रिटर्न ऑफ एक्सजेंडर केज'  के सेट पर एंट्री की। फिल्म के डायरेक्टर डी. जे. करूजो ने जोड़ी के साथ खास फोटो शेयर की है। जब रणवीर को देख खुश हुईं दीपिका…     रणवीर-दीपिका के साथ ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए डायरेक्टर ने लिखा, "सेट पर स्पेशल विजिटर की तौर पर रणवीर सिंह की एंट्री, जिन्हें देख दीपिका बेहद खुश हैं" पिछले गुरुवार वहां के एक रिपोर्टर ने रणवीर के साथ फोटो पोस्ट की थी, साथ में यह भी क्लियर किया कि रणवीर, दीपिका के साथ वेलेन्टाइन डे मनाना टोरंटो आए हैं। फोटो देखने के लिए अगली स्लाइड पर क्लिक करें…

bhaskar