वेतन का संकट, एमसीडी ने सरकार से मांगे 1706 करोड़
|नॉर्थ एमसीडी के आगे वित्तीय संकट लगातार गंभीर होता जा रहा है। सारे विकास कार्य तो इप पड़े ही हुए हैं साथ ही स्टाफ का एक से तीन माह का वेतन रुका पड़ा है। वेतन न मिलने के कारण कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं और कुछ इलाकों में हड़ताल भी हो रही है। आर्थिक संकट से निपटने के लिए एमसीडी ने दिल्ली सरकार से अपने करीब 1706 करोड़ रुपये की बकाया राशि की मांग दिल्ली सरकार से की है साथ ही स्टाफ को वेतन देने के लिए सरकार से 350 करोड़ रुपये का कर्ज भी मांगा है।
नॉर्थ एमसीडी सूत्रों के अनुसार उसके चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को एक माह के वेतन का भुगतान देरी से चल रहा है तो द्वितीय व तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों को दिसंबर के बाद से वेतन नहीं मिला है। इसके अलावा आला अफसरों को तो नवंबर माह के बाद से ही वेतन का भुगतान नहीं हो पा रहा है। एमसीडी का यह भी कहना है कि इसके अलावा ठेकेदारों को भी 500 करोड़ से अधिक का बकाया भुगतान करना है साथ ही वर्तमान व रिटायर कर्मचारियों को भी एरियर दिया जाना है। एमसीडी के एक आला अधिकारी के अनुसार वेतन का प्रेशर इतना अधिक है कि विकास कार्य तो ठप ही हो गए हैं साथ ही चल रहे कार्यों को भी रोकने की नौबत आ गई है। इस उहापोह के चलते अब नॉर्थ एमसीडी को दिल्ली सरकार का ही सहारा है।
नॉर्थ एमसीडी की स्थायी समिति के अध्यक्ष तिलकराज कटारिया के अनुसार प्रॉपर्टी टैक्स एरियर व अन्य मदों में हमें दिल्ली सरकार से करीब 1706 करोड़ रुपये चाहिए। इसकी मांग हम पिछले कई माह से कर रहे हैं। लेकिन सरकार विभिन्न कारणों व बहानों से हमारा बकाया देने से इनकार कर रही है। हम चाहते हैं कि सरकार हमे हमारा बकाया तो भुगतान करे ही साथ ही 350 करोड़ रुपये का कर्ज भी दे ताकि हम अपने हजारों कर्मचारियों को तो वेतन दे ही सकें साथ ही वित्तीय संकट से भी उबर सकें। उन्होंने कहा कि हमें अपने कर्मचारियों को वेतन के अलावा एरियर, ट्रमिनल बेनिफिट्स, लीव इनकेशमेंट, सातवां वेतन आयोग का भी बकाया देना है। उन्होंने कहा कि अगर हमें हमारा बकाया मिल गया तो सभी कर्मचारी व अफसरों को मार्च तक के वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा।
नॉर्थ एमसीडी के एक आला अधिकारी के अनुसार टीचरों, शिक्षा विभाग के अन्य स्टाफ, बागवानी, स्वास्थ्य विभाग, सफाई विभाग के स्टाफ को नियमित वेतन नहीं मिल रहा है। इसके चलते इनका आंदोलन व हड़ताल आदि जारी है, जिससे निपटने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अस्पतालों के बाहर धरना-प्रदर्शन की सूचनाएं मिल रही हैं तो सफाई कर्मियों की हड़ताल के चलते सफाई व्यवस्था बुरी तरह गड़बड़ा रही है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News