वेटलिफ्टर राखी ने बनाया नया नैशनल रेकॉर्ड

मंगलुरू
रेलवे की राखी हलदर ने 33वीं महिला सीनियर नैशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मंगलवार को महिलाओं के 63 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। इसी के साथ राखी ने अपने नाम नया नैशनल रेकॉर्ड भी दर्ज कर लिया। राखी ने चैंपियनशिप के दौरान क्लीन ऐंड जर्क में नया नैशलन रेकॉर्ड बनाया।

आरएसपीबी की ओर से खेल रहीं वेटलिफ्टर राखी ने क्लीन ऐंड जर्क में 128 किलोग्राम भार उठाया और कुल 230 किग्रा भार के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। उन्होंने क्लीन ऐंड जर्क में देश की स्टार कर्णम मल्लेश्वरी का 1999 में एथेन्स में बनाया गया 127 किग्रा का रेकॉर्ड तोड़ दिया।

33वीं महिला सीनियर नैशलन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में इस वर्ग का सिल्वर मेडल कर्नाटक की तसाना चानू और ब्रॉन्ज मेडल एआईपीएससीबी की अमनदीप कौर ने जीता।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

खेल समाचार, अन्य खेल खबरें, Other Sports News