वेटर के नाम पर बना था Raj Kapoor श्री 420 का गाना ‘रमैया वस्तावैया’, 70 साल बाद भी लोगों को नहीं पता इसका मतलब

राज कपूर ने हिंदी सिनेमा को सिर्फ यादगार फिल्में ही नहीं बल्कि कई यादगार गाने भी दिए हैं जिसमें से एक श्री 420 का गाना रमैया वस्तावैया है। आज भी राज कपूर और नरगिस दत्त पर फिल्माया जब ये गाना बजता है तो लोग उस पर डांस करते हैं। क्या आपको पता है कि ये गाना वेटर के नाम पर बना हुआ है।

Jagran Hindi News – entertainment:bollywood