‘वीरों का बलिदान पीढ़ियों को प्रेरित करेगा,’ विजय दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, PM मोदी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
|आज पूरा देश 1971 की जंग में मिली जीत को याद करते हुए विजय दिवस मना रहा है। इसको लेकर आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने 1971 के जंग में शामिल जवानों को श्रद्धांजलि दी है। साथ ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों को सलाम किया। पीएम मोदी ने कहा-उनका बलिदान हमेशा पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।