वीरेंदर सहवाग ने सचिन तेंडुलकर को बताया राम, खुद बन गए गदाधारी हुनमान

नई दिल्ली
क्रिकेट के गॉड कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर को अक्सर गॉड जी कहते हैं। इस बार वीरेंदर सहवाग ने मास्टर ब्लास्टर को राम बताया है, जबकि खुद को गदाधारी हनुमान बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह और सचिन तेंडुलकर एक साथ दिख रहे हैं। बता दें कि सहवाग सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं।

सहवाग ने तस्वीर के साथ इंस्टाग्राम पर लिखा- जब आप भगवान के साथ होते हैं तो उनके पैरों के पास होना अच्छा होता है। इस तस्वीर को उन्होंने सचिन तेंडुलकर को टैग किया। उन्होंन साथ में हैजटैग लगाया हैमर नहीं गदा है और राम जी, हनुमान जी।

तस्वीर में सहवाग एक गदा जैसा हाथ में लिए हुए दिख रहे हैं, जबकि सचिन के हाथ में चाय का कप है। बता दें कि इस जोड़ी ने क्रिकेट में भारत को काफी कुछ दिया है। सचिन और सहवाग ने 93 वनडे में ओपनिंग की है।

पढ़ें: एशिया कप T20: पाक को हरा भारत फाइनल में

इस दौरान उन्होंने 42.13 की औसत से 3919 रन बनाए। इसमें 12 शतकीय पारी और 18 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। रेकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो यह इंटरनैशनल वनडे क्रिकेट में चौथी बेस्ट ओपनिंग जोड़ी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket Samachar | Live किकेट | क्रिकेट समाचार | क्रिकेट समाचार ताजा | क्रिकेट खेल की जानकारी | क्रिकेट समाचार स्कोर