वीजा एप्लीकेशन देने वालों से सोशल मीडिया का पासवर्ड भी मांग सकता है US
|वाशिंगटन. अमेरिकी दूतावास वीजा की एप्लीकेशन देने वालों से उनके सोशल मीडिया का पासवर्ड भी मांग सकते हैं। होमलैंड सिक्युरिटी डिपार्टमेंट (DHS) के सेक्रेटरी जॉन केली ने कहा कि आने वाले वक्त में वीजा एप्लीकेंट्स के बैकग्राउंड चेक करने के लिए ऐसा किया जा सकता है। कैली ने कहा कि ये कदम इसलिए उठाया जा रहा है ताकि अमेरिका आने वालों की स्क्रीनिंग हो सके और ये पता लगाया जा सके कि कौन हमारे लिए खतरा हो सकता है। एडिशनल स्क्रीनिंग पर विचार कर रहा है DHS… – जॉन केली ने कहा कि ये उन चीजों में से एक है, जिन पर गवर्नमेंट विचार कर रही है। खासतौर से 7 मुस्लिम देशों ईरान, इराक, लीबिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया और यमन से आने वाले विजिटर्स के लिए। – कैली ने कहा, "हम कुछ ज्यादा या एडिशनल स्क्रीनिंग को लेकर विचार कर रहे हैं। हमें इसके लिए विजिटर्स के सोशल मीडिया और पासवर्ड की जानकारी मांग सकते हैं।" – डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्युरिटी में सेक्रेटरी के रूप में सीनेट की कन्फर्मेशन के बाद जॉन कैली अपनी पहली कांग्रेसनल हियरिंग में ये बातें कहीं। इंटरनेट पर क्या…