विश्व बैंक ने भारत का विकास अनुमान घटाया, आगे बेहतर ग्रोथ की उम्मीद
|विश्व बैंक ने वित्त वर्ष २०१६-१७ के लिए भारत की विकास दर का अनुमान कम करके ७ फीसदी कर दिया है। इससे पहले उसने ७.६ फीसदी ग्रोथ रेट का अनुमान जताया था। उसने ऐसा नोटबंदी से आर्थिक क्रियाकलापों में आई सुस्ती के कारण किया है। हालांकि बैंक ने कहा है कि भारत जल्द अपनी गति पकड़ लेगा और २०१७-१८ और फिर २०१८-१९ में उसकी विकास दर क्रमश: ७.६ फीसदी और ७.८ फीसदी रह सकती है।
Patrika : India’s Leading Hindi News Portal