विश्व का सबसे ऊंचा रणक्षेत्र सियाचिन में हिमस्खलन से दो जवान शहीद, बचाव दल ने 6 को बचा लिया
|माइनस 50 डिर्ग्री सेल्सियस वाले तापमान और 18-20 हजार फुट की ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी सैनिकों के लिए बहुत कष्टकारी साबित होती है।
माइनस 50 डिर्ग्री सेल्सियस वाले तापमान और 18-20 हजार फुट की ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी सैनिकों के लिए बहुत कष्टकारी साबित होती है।