‘विवाह’ के ‘जल लेंगे’ डायलॉग पर बने मीम्स, अमृता राव ने भी दी प्रतिक्रिया
|फिल्म विवाह में अमृता राव का किरदार पूनम घर आए मेहमानों को पानी के लिए पूछती है। उस समय भी उनका ये सीन काफी फेमस हुआ था। अमृता इस सीन को फैंस के लिए एक बार फिर से री-क्रिएट किया है लेकिन एक अलग ही ट्विस्ट के साथ।