विदेश मंत्री जयशंकर बैंगलोर में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के उद्घाटन में हुए शामिल, बोले- ‘भारत-अमेरिका संबंधों के लिए महान दिन’
|विदेश मंत्री एस जयशंकर बैंगलोर में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी भी मौजूद रहे। इस कदम को भारत-अमेरिका संबंधों में एक महत्वपूर्ण क्षण बताते हुए जयशंकर ने यह भी घोषणा की कि भारत जल्द ही लॉस एंजिल्स में अपना वाणिज्य दूतावास खोलेगा। विदेश मंत्री ने भारत-अमेरिका संबंधों के कई पहलुओं पर प्रकाश डाला।