विदेशी आर्टिस्ट की तरह इंडियन को भी करें पसंद, Sachin-Jigar ने म्यूजिक कॉन्सर्ट को लेकर जाहिर की नाराजगी
|आजकल हॉरर कॉमेडी का एक दौर सा चल गया है। स्त्री की सफलता के बाद बैक-टू-बैक कई कॉमेडी फिल्म्स रिलीज हुईं। आज बाद करेंगे दीवाली 2025 में रिलीज होने वाला थामा (Thama) की। इस फिल्म में आयुष्मान खुर्राना और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में सचिन जिगर का म्यूजिक है इनसे हमने बात। आइए जानते हैं उनके विचार।