विजेंद्र बने बीजेपी विधायक दल के नेता
|विस, नई दिल्ली
विधानसभा में विजेंद्र गुप्ता बीजेपी विधायक दल के नेता होंगे। प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय और प्रदेश बीजेपी के प्रभारी प्रभात झा ने यह घोषणा की। प्रभात झा ने यह भी कहा कि बीजेपी विधानसभा में विपक्ष के नेता के पद के लिए सरकार से कटोरा लेकर भीख नहीं मांगेगी। सरकार की मर्जी पर निर्भर है कि वह यह पद दे या ना दें। इस मौके पर सतीश उपाध्याय और विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली सचिवालय में मीडिया के बैन पर सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के लिए यह बड़ा खतरा है कि मीडिया की एंट्री बैन की गई है। इस बैन को तुरंत हटाया जाए।
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि वह सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए तैयार है। अभी सरकार ने कार्यभार संभाला है इसलिए वे सरकार की आलोचना नहीं करना चाहते, लेकिन जैसे उन्हें खबर मिली है कि सस्ता पानी के नाम पर बाकी लोगों के पानी के रेट बढ़ाने का प्लान है अगर ऐसा हुआ तो वे चुप नहीं बैठेंगे और पूरे शहर में विरोध किया जाएगा। विजेंद्र के साथ बाकी दोनों विधायक ओपी शर्मा और जगदीश प्रधान भी थे।