विजेंदर ने कहा, तेजी से सुधार कर रहा हूं
|लगातार दो नॉकआउट जीत के साथ आत्मविश्वास से लबरेज भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने रविवार को कहा कि पेशेवर सर्किट में उनमें तेजी से सुधार हो रहा है। उन्होंने हालांकि स्वीकार किया कि सर्किट में विश्व चैम्पियन बनने का सपना साकार करने के लिए उन्हें अब भी लंबा रास्ता तय करना है।
विजेंदर ने शनिवार को चार दौर के मुकाबले में दो मिनट से कुछ अधिक समय में इंग्लैंड के डीन गिलेन को हराकर पेशेवर सर्किट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। यह भारतीय अब भारत में अपने परिवार के साथ दिवाली मनाने के लिए एक हफ्ते का ब्रेक लेगा।
पिछले महीने पदार्पण मुकाबले में तकनीकी नॉकआउट के जरिए सोनी वाइटिंग को हराने वाले 30 साल के विजेंदर ने कहा, ‘शानदार, यह काफी तेज था।’ कल रात गिलेन के खिलाफ हुए मुकाबले के बारे में विजेंदर ने कहा कि उन्हें पता था कि यह मुकाबला ज्यादा देर नहीं चलेगा।
उन्होंने कहा, ‘मैं वहां काफी सहज महसूस कर रहा था और मैंने शुरुआत में आकलन करने की कोशिश की और जब मैंने दाएं हाथ से मुक्के बरसाने शुरू किए तो मुझे पता था कि यह कुछ समय की बात है।’
विजेंदर ने कहा, ‘वह गिर गया, जिसके बारे में रैफरी ने कहा कि वह फिसल गया, मैं इसे लेकर सुनिश्चित नहीं था लेकिन जब वह खड़ा हुआ तो मुझे पता चल गया कि मैंने उसे चोट पहुंचाई है इसलिए मैंने सीधे उस पर वार शुरू कर दिया और तब तक मुक्के मारना बंद नहीं किया जब तक वह गिर नहीं गया।’
पूर्व ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता विजेंदर ने कहा कि प्रत्येक दिन की ट्रेनिंग के साथ उनके अंदर काफी सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘जब मैंने उसे दायां मुक्का जड़ा और वह गिर गया तो मुझे लगा कि वह दोबारा नहीं उठेगा और जब रैफरी ने 10 तक गिनती गिनी तो पहला नॉकआउट करके शानदार अहसास हुआ।’
मैनचेस्टर में 19 दिसंबर को अपने अगले मुकाबले से पूर्व विजेंदर सोमवार रात दिल्ली पहुंचेंगे और अपने परिवार के साथ एक हफ्ता बिताएंगे। उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि मुझे एक-एक कदम चलकर यह सफर पूरा करना होगा और चैम्पियन बनने के लिए लंबा रास्ता तय करना होगा। दो बाउट के बाद मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि युवा भारतीय मुक्केबाज भी अच्छा कर सकते हैं। सिर्फ कड़ी मेहनत करनी होगी। मैं समर्थन के लिए सभी प्रशंसकों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।